Order your Free FASTag Today!

- इस मुश्किल घड़ी में जहां संपूर्ण विश्व कोरोना नामक घातक बीमारी की मार झेल रहा है जिसके कारण भारत में भी हर जगह लोक डाउन है ,ऐसे वक़्त में जहाँ एक ओर सभी भारतवासिओं के साथ -साथ भारतीय सरकार ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पुलिस कर्मियों, सार्वजनिक अधिकारियों, दुकानदारों आदि के भारी योगदान के प्रति आभार प्रकट किया है ,वहीँ दुर्भाग्य से इन सभी को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है।
- जी हाँ ये वर्ग है वो लाखों ट्रक ड्राइवर्स एवं ट्रक मालिक ,जो इस मुश्किल घड़ी में भी अपने साहस और धैर्य का परिचय देते हुए दिन रात एक करके सभी दैनिक ज़रूरतों की आपूर्ति की चेन को निरंतर बनाये रखे हुए हैं,बिलकुल उसी तरह से जैसे रक्त पूरे शरीर में ऑक्सीजन पहुँचाने का कार्य निरंतर करता है।
- हम सब लोग अपने-अपने घरों में हैं और आराम से अपने नज़दीकी किराने/मेडिकल स्टोर से जरूरी सामान ले रहे हैं,हमे इस बात की जानकारी भी अवश्य होनी चाहिए की इस लॉक डाउन के वक़्त भी यह कैसे संभव हो रहा है?
- यह सब ट्रक ड्राइवर्स के अथक प्रयासों द्वारा ही संभव है ।
ट्रक ड्राइवर्स दिन रात जरुरी सामान की डिलीवरी निर्माता से गोदामों और गोदामों से डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं किराना विक्रेता तक बनाये हुए हैं जिसकी वजह से ही भारत के १३० करोड़ लोग अपने -अपने घरों में बिना किसी परेशानी के रह रहे हैं ।
- हफ़्ते भर के लिए अपने परिवारों से दूर, इन ट्रक ड्राइवरों को लॉकडाउन की घोषणा होने पर राजमार्गों पर छोड़ दिया गया था। कर्फ्यू पास / परमिट के बिना, उन्हें भोजन और आश्रय के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि ढाबा जैसे अन्य सभी संसाधन-केंद्र भी बंद हो गए।
- हम प्रत्येक भारतीय से मानवता के नाते अपील करते हैं की यदि आप एक ट्रक ड्राइवर को संघर्ष करते हुए देखते हैं, तो कृपया उसे भोजन, पानी और आश्रय देने में मदद करें।
- आज कोरोना के कारण संपूर्ण देश रुका हुआ है ।
परन्तु आवश्यक चीजों की आपूर्ति करने के लिए ट्रक मालिक और ड्राइवर्स अपने अपने वाहनों का तेजी के साथ परिचालन कर रहे हैं ।
ट्रक्स ड्राइवर्स कोरोना वायरस से लड़ने में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी में से एक है क्यूंकि ट्रक्स ड्राइवर्स ही अन्य सभी महत्वपूर्ण कडिओं को एक दूसरे से जोड़ने का काम कर रहे हैं जैसा की आर्टिकल में बताया गया है ।
- व्हील्सऑय टीम ट्रक ड्राइवर्स द्वारा इस मुश्किल समय में भी निस्वार्थ भाव से किये गए इस महत्वपूर्ण योगदान को सदैव स्मरण रखेगें।
सभी भारतवासिओं की ओर से हम आपके जज़्बे को सलाम करते हैं ,आप सभी प्रेरणादायक हैं ।