Order your Free FASTag Today!


कोरोना महामारी के दौरान व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने 31 अगस्त को डीजल पर वैट (VAT) को घटाकर 30% से 16.75% करने का निर्णय लिया है। इससे राजधानी में डीजल की कीमत अब 82 रुपये से घटकर 73.64 रुपये हो जायेगी या फिर मौजूदा रेट में से 8.36 प्रति लीटर घट जायेगी। यह बात हम नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा।
राजधानी में होने वाली यह कटौती एक बार में VAT पर सबसे बड़ी कटौती है। बता दें कि, मई में दिल्ली सरकार ने ऑटो ईंधन पर वैट बढ़ाया था और साथ ही excise duty में भी काफी बढ़त की थी।
फिलहाल, दिल्ली में डीजल की कीमत 81.94 रुपये जबकि पेट्रोल 80.43 रूपये प्रति लीटर है। मालूम हो कि, ये ईंधन वस्तु एवं सेवा कर (GST) के दायरे में नहीं आते हैं।
कोरोनावायरस के बीच देश की अर्थव्यवस्था के बारे में बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के लोगों ने कोविड-19 स्थिति को नियंत्रण में लाया है। हालांकि, अभी भी हमें सोशल डिस्टैन्सिंग मैंटेन करने और मास्क पहनने की जरुरत है। यदि हम इसे अपनाने में ढिलई करेंगे तो कोरोनावायरस फिर से तेज हो सकता है।
आगे उन्होंने कहा कि, “दिल्ली के लोगों ने अतीत में बड़ी चुनौतियों को स्वीकार किया है और उन्हें दूर भी किया है। हम इसे भी हराएंगे और इससे होने वाले आर्थिक चुनौती से भी जीतेंगे।
ट्रांसपोर्ट संबंधित सभी ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे सहायता पोर्टल पर जाएँ।