Order your Free FASTag Today!

रविवार, 19 जुलाई के दिन व्हील्सआई ने 12वें फेसबुक लाइव का आयोजन किया। इसका मुख्य मकसद ट्रक मालिकों को इस बारे में जागरूक करना था कि बड़ी कंपनियों के साथ काम करते हुए किन बातों और मापदंडों का ध्यान रखा जाए। साथ ही इस बात की भी चर्चा हुई कि बड़ी कंपनियां व्यापार के लिए किसी ट्रांसपोर्टर का चुनाव करते वक्त किन मुख्य बिंदुओं की तलाश करती हैं।
हमें श्री इंगित सक्सेना से बातचीत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिन्हें कुल 22 से अधिक साल और सिर्फ लोजिस्टिक्स में ही 10 साल का अनुभव है।
एक मुख्य बात जिस पर चर्चा हुई वो ये थी कि जब कोई ट्रक मालिक किसी कंपनी के साथ व्यापार करता है तो उसका प्रदर्शन किस आधार पर मापा जाता है। यानि किन मापदंडों के आधार पर यह कहा जाता है कि उसका काम अच्छा रहा या बुरा। श्री इंगित ने बताया कि इसके 3 मुख्य मापदंड होते हैं:
- समयबद्ध डिलीवरी : सामान वक्त से पहुंचना किसी भी कम्पनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है।
- ट्रक उपलब्ध करा पाना : कम्पनी को जरूरत पड़ने पर व कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक तय वक्त पर ट्रक मुहैया करवाने से कम्पनी का ट्रक मालिक के प्रति विश्वास बढ़ता है।
- सामान की कम से कम टूट-फूट : सामान को सही हालत में पहुंचा पाना ट्रक मालिक व उसके ड्राइवरों की गुणवत्ता को दर्शाता है।
व्हील्सआई से बातचीत करने और इस वेबिनार का हिस्सा बनने के लिए हम श्री इंगित सक्सेना का शुक्रिया अदा करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर लिखी जानकारी ट्रांसपोर्ट समुदाय के लिये फायदेमंद साबित होंगी।
हर रविवार शाम 6 से 7 बजे हमारे फेसबुक लाइव से जुड़ना न भूलें।