Order your Free FASTag Today!


सरकार द्वारा मोरेटोरियम का विकल्प मिलने से लोगों को लोन/EMI की परेशानी से काफी राहत मिली लेकिन, ज्यादातर लोग अभी तक ये नहीं समझ पाएं कि आखिरकार इस मोरेटोरियम का क्या नुकसान है। और, कुछ लोग यह समझना भी नहीं चाहे क्यूँकि उनके सर से फ़िलहाल लोन का बोझ उतर गया है।
लेकिन, फाइनेंस अधिकारी की मानें तो मोरेटोरियम से बचने के लिए इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल लोन एक आसान और बेहतर विकल्प है।

इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल लोन क्या है?
- दरअसल, इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल लोन सरकार की एक नई और अच्छी स्कीम है।
- मोरेटोरियम से बचने और व्यापार के खर्चों के लिए कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम (MSME) उद्योग की मदद के लिए सरकार लाई है यह स्कीम
इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल लोन के लिए जरुरी बातें?
- टर्नओवर 100 करोड़ से कम हो
- कुल लोन राशि 25 करोड़ से कम हो
- और, दो से अधिक किस्तें बाकी ना हो
किस बैंक से मिलेगा इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल लोन?
- जिस बैंक में आपका खाता है वहीं से ले सकते हैं यह लोन
- इसके अलावा, दूसरे बैंकों से भी आप ले पाएंगे लोन लेकिन, उसके लिए जिस बैंक से लोन लिया है वहां से NOC लानी होगी
- दूसरे बैंको से लोन लेना लंबी प्रक्रिया हो जायेगी
- बेहतर है कि, जिस बैंक में चल रहा है लोन उसी में करें इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल लोन के लिए आवेदन
इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल लोन के लिए किन दस्तावेज़ों की होगी जरुरत?
- इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल लोन के लिए किसी भी तरह का कोई भी दस्तावेज़ या अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
- जिस बैंक में चल रहा है लोन वहां आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आवेदन
कितने दिनों के लिए मिलेगा और कैसे चुकाना होगा इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल लोन ?
- अधिकतम 12 प्रतिशत ब्याज दर
- 4 साल तक के लिए मिलेगा यह लोन
- बकाया राशि का 20 प्रतिशत लोन
- पहले 12 महीने, केवल ब्याज का भुगतान करना होगा, जिससे EMI भी कम होगी
- बाकी के तीन सालों में चुकाना होगा मूल राशि
जानिए कोरोना वायरस ने लोन के संबंध में बैंक की नीतियों को कैसे प्रभावित किया है, और इससे अलग-अलग व्यापारियों को किस तरह का असर देखने को मिलेगा। समझने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
अगर 4 साल से पहले चुकाना हैं यह लोन तो करना होगा?
- अगर लोन की समय अवधि, यानि 4 साल, से पहले चुकाना चाहते हैं इसमें भी कोई झंझट नहीं है।
- कभी भी बंद कर सकते हैं यह लोन
- आमतौर पर, लोन बंद करने या समय से पहले लोन ख़त्म करने का जो शुल्क लगता है वो इसमें नहीं लगेगा
अगर मोरेटोरियम का विकल्प चुन लिया है तो अब क्या करें ?
- अगर मोरेटोरियम का विकल्प चुन लिया है तो भी कोई बात नहीं है
- लोन ले लीजिये और उस पैसे से EMI चुकाकर कभी भी मोरेटोरियम से बाहर आ सकते हैं।
अगर अभी भी, इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल लोन को लेकर आपके मन में सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट के जरिये हमसे पूछ सकते हैं।
अपने सवाल व्हील्सआई से पूछिए
यदि आपके पास कोई भी सवाल है तो आज ही संपर्क करें
Call: +91 99900 33455
Email: care@wheelseye.com