Order your Free FASTag Today!

कोरोना की मार हर किसी किस्म के व्यापार पर पड़ी है और ट्रांसपोर्ट का बिजनेस भी इसे अछूता नहीं रहा है। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे ट्रक रिकवरी का हाल, साथ ही तस्वीरों के जरिए तुलना करेंगे लॉकडाउन के इस दौर में अलग-अलग ट्रकों के रिकवरी रेट के बारे में। यह आंकड़ें व्हील्सआई द्वारा निकाले गए है।
तस्वीर के जरिए समझें खुलें और बंद ट्रक की रिकवरी

- कंटेनर बॉडी की तुलना में ओपन बॉडी का रिकवरी रेट ज्यादा रहा है, ओपन बॉडी का रिकवरी रेट जहां 76% रहा है वही कंटेनर बॉडी का रिकवरी रेट महज 63%रहा है।
- ओपन बॉडी की रिकवरी रेट में सबसे बड़ा योगदान 12 (80%) और 14 (88%) टायर वालों ट्रकों का रहा है।
- हालांकि कंटेनर बॉडी के अलग-अलग टायरों वालों ट्रकों की रिकवरी लगभग एकसमान सी रही है, जो की 60% के करीब रही है।
अलग -अलग इंडस्ट्री पर कितना पड़ा है ओपन और कंटेनर बॉडी का प्रभाव

इंडस्ट्री के लिहाज से कितना पड़ा है प्रभाव
- ओपन और कंटेनर ट्रकों के अलग-अलग रिकवरी रेट काफी हद इस बात पर भी निर्भर करता है की वो किस किस्म के उघोग से ताल्लुक रखते है
- कृषि क्षेत्र की जरुरत को देखते हुए इनसे जुड़े ओपन बॉडी की रिकवरी में ज्यादा सुधार देखने को मिला है।
- लॉकडाउन में भी ई कॉमर्स की डिलवरी और दवाईयों की लगातार डिमांड के चलते कंटेनर बॉडी 63% तक रिकवरी करने में कामयाब रही।

देखिए उघोग क्षेत्र पर कितना पड़ेगा आगे प्रभाव:
- ट्रकों की आवाजाही काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेंगी की लॉकडाउन के बाद किस तरह से उघोग क्षेत्र खुद को वापिस पटरी पर लाएगा।
- ई कॉमर्स और दवाईयों से जुड़ी इंडस्ट्री काफी तेजी से अपने व्यपार पर वापिस लौट रही है, जिसके चलते कंटेनर ट्रकों की आवाजाही में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।
- हालांकि निमार्ण सेक्टर की धीमी गति से रिकवरी के चलते ओपन बॉडी की आवाजाही पर यकीनन असर पड़ सकता है।
अपने सवाल व्हील्सआई से पूछिए
यदि आपके पास कोई भी सवाल है तो आज ही संपर्क करें
Call: +91 99900 33455
Email: care@wheelseye.com