Order your Free FASTag Today!

परिवहन मंत्रालय ने आम जनता सहित ट्रांसपोर्ट उद्योग से जुड़े सभी लोगों को मोटर व्हीकल नियमों में संशोधन के लिए अपने सुझाव और विचार सांझा करने के लिए आमंत्रित किया है। ये संशोधन इन विषयों से जुड़े होंगें:
- नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पुराने वाहनों को सड़कों से वापिस लेना
प्रस्तावित संशोधन में जिन पहलुओं को शामिल किया गया है उनकी लिस्ट आप इस प्रेस रिलीज़ में देख सकते हैं:

सुझाव भेजने की प्रक्रिया:
आप अपने सुझाव एवं विचार यहां भेज सकते हैं:
संयुक्त सचिव (परिवहन)
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय,
ट्रांसपोर्ट भवन, पार्लियामेंट स्ट्रीट,
नई दिल्ली – 110001
ईमेल – jspb-morth@gov.in
इस नोटिफिकेशन के प्रकाशित होने के 60 दिन के भीतर आप अपने सुझाव भेज सकते हैं। गौरतलब है कि 29 मई 2020 के दिन यह नोटिफिकेशन जारी हुआ था। पहले भेजे गए सुझावों को फिर से भेजने की जरूरत नहीं है।
भविष्य में भी नीति बनाने में जब भी सरकार आम जनता या उद्योग जगत के लोगों की भागीदारी चाहती है तो हम इसकी जानकारी आप तक पहुंचाते रहेंगें।
अपने सवाल व्हील्सआई से पूछिए
यदि आपके पास कोई भी सवाल है तो आज ही संपर्क करें
Call: +91 99900 33455
Email: care@wheelseye.com