Order your Free FASTag Today!


लोकडाउन 4.0 के दिशानिर्देशों में लोकडाउन 3.0 के बदले कई बदलाव आए हैं। जहाँ कई राहतें मिली हैं, वहीं कई गतिविधियों पर पाबंदी अभी भी जारी है। इन बदलावों से ट्रकों की आवाजाही बढ़ने के आसार हैं।
आइये देखें लोकडाउन 3 और 4 में क्या क्या बदला:

इन गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी बरकरार:
- चिकित्सा संबंधित, घरेलू हवाई एम्बुलेंस, सुरक्षा कारण संबंधित या गृह मंत्रालय से इजाज़त प्राप्त हवाई यात्राओं के अलावा सभी तरह की घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राएं
- मैट्रो रेल सुविधाएं
- स्कूल, कॉलेज, शिक्षा / ट्रेनिंग / कोचिंग से जुड़े संस्थान बंद रहेंगे। ऑनलाइन / डिस्टेंस लर्निंग की पहले की तरह इजाज़त है और इसे बढ़ावा दिया जाए।
- होटल, रेस्टोरेंट और एवं अन्य ऐसी सुविधायें बंद रहेंगी सिवाए उनके जो स्वास्थ्य / पुलिस / सरकारी अधिकारियों / स्वास्थ्य कर्मचारियों / फंसे हुए लोगों (यात्री मिला कर) को आसरा देने, क़वारन्टीन सुविधायें देने और बस डिपो, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर कैंटीन का काम रही हैं। रेस्टॉरेन्ट खाने की होम डिलीवरी करने के लिए खोले जा सकते हैं।
- सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेम्बली हॉल और अन्य ऐसे स्थल
- सभी सामाजिक / राजनैतिक / खेल / मनोरंजन / शैक्षणिक / सांस्कृतिक / धार्मिक कार्यक्रम / अन्य छोटी व बड़ी सभाएं
- सभी धार्मिक / पूजा स्थल जनता के लिए बंद रहेंगे। धार्मिक सभाओं पर सख्त पाबंदी होगी।
अपने सवाल व्हील्सआई से पूछिए
यदि आपके पास कोई भी सवाल है तो आज ही संपर्क करें
Call: +91 99900 33455
Email: care@wheelseye.com