Order your Free FASTag Today!


सरकार ने सभी ई-कोमर्स कम्पनियों को 4 मई से ग्रीन व ऑरेंज ज़ोन वाले जिलों में जरूरी और गैरजरूरी (रेड जोन वाले जिलों में केवल जरूरी) सामान की डिलीवरी फिर से शुरू करने की इजाजत दी थी। इस घोषणा के कुछ दिन के अंदर ही ई-कोमर्स कम्पनियों के यहां ग्राहकों की तादाद बढ़ गई है और कुछ खास तरह की चीजों की काफी डिमांड देखी जा रही है। हमें पहले से ही उम्मीद थी कि ई-कोमर्स में शीघ्र वापसी देखी जाएगी, जिस से ट्रकों की डिमांड भी बढ़ेगी । (4 हफ्ते पहले, हमने ट्रक मालिकों को बताया था कि कैसे ऑनलाइन बिक्री बढ़ने से चीन के ट्रांसपोर्ट उद्योग में वापसी देखी गई – https://help.wheelseye.com/hi/posts/1137/#comments)।
स्नैपडील के मुताबिक इसके यहां यूज़र्स के शॉपिंग कार्ट औऱ विशलिस्ट में लोकडाउन के शुरुआती दिनों के मुकाबले 24 गुना बढ़त देखी गई। यही नहीं, इसके यहां आने वाले ऑर्डरों में 75% ऑर्डर ग्रीन व ऑरेंज ज़ोन वाले जिलों से गैरजरूरी सामान के लिए थे। कम्पनी के मुताबिक लोकडाउन में ज्यादा छूट मिलने के बाद पहले दिन ही कुल आर्डर लोकडाउन से पहले के मुकाबले 50% तक पहुंच गए।
फ्लिपकार्ट ने भी बताया कि उसके यहां लैपटॉप, मोबाइल, AC, और कूलर जैसे सामान यूज़र्स द्वारा ज्यादा तलाशें जा रहे हैं। ऐमेज़ॉन ने भी ग्रीन व ऑरेंज जोन वाले जिलों में ई-कोमर्स गतिविधियां शुरू करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया।
यह मालूम होता है कि बचाव के लिए एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के प्रयासों के चलते हो सकता है लोग अधिक संख्या में ऑनलाइन खरीददारी की ओर रुख करें। आने वाले हफ्तों में लोगों का रुख ऑफलाइन से ऑनलाइन के पक्ष में और मजबूत होगा, ऐसे में व्हील्सआई का ट्रांसपोर्ट समुदाय को सुझाव है कि इस क्षेत्र मे बढ़ी ट्रक डिमांड का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
अपने सवाल व्हील्सआई से पूछिए
यदि आपके पास कोई भी सवाल है तो आज ही संपर्क करें
Call: +91 99900 33455
Email: care@wheelseye.com
💯👍